मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार चार लड़कों की मौके पर मौत हो गई और दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसमें एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस घटना पर सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मसूरी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके उनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया. हादसे में चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिनको भी खाई से निकलकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया. मसूरी पुलिस द्वारा 6 की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी मसूरी के पास हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी. रात के समय ड्राइवर के कार से संतुलन खो जाने से यह घटना हुई थी और गाड़ी अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई थी.
पांच की मौत एक की हालत गंभीर
मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ने वाले चार लड़के और दो लड़कियां घूमने के लिए मसूरी आए थे. जबकि नैंसी नाम की लड़की गंभीर रूप से घायल है. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने एएनआई को बताया कि उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतको के नाम अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र जबकि घायल लड़की का नाम नयनश्री पुत्री संजय कुमार है.
+ There are no comments
Add yours