नैनीताल हाईवे पर मंगलवार की देर चड्ढा पेपर मिल के पास हल्द्वानी से दिल्ली जा रही सवारी भरी रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर जा रही लकड़ी भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 18 सवारी व ट्रैक्टर चालक समेत 19 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पांच सवारियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया है।
उत्तराखंड परिवहन हल्द्वानी डिपो की एक बस मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। पुलिस के अनुसार बस में चालक व परिचालक समेत 18 सवारियां मौजूद थीं। कोतवाली क्षेत्र की ईसानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में रुद्रपुर बिलासपुर मार्ग स्थित चड्ढा पेपर मिल के पास अचानक बस किवी अन्य वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस हाईवे पर रुद्रपुर की तरफ से रामपुर जा रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। घटना में ट्रैक्टर चालक जिला बरेली के थाना देवरनियां के गांव अभयपुर निवासी अरबाज भी घायल हो गया। वह ट्रैक्टर-ट्राॅली से बरेली जिले के रिछा से लकड़ी लेकर रामपुर की मंडी जा रहा था। इस दौरान बस में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर ईसानगर गांव के तमाम लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने लोगों की मदद से बस में सवार घायल सभी 18 लोगों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एंबुलेंस के जरिए रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर रात में ही सीओ रवि खोखर व कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने को कहा। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक महेश, परिचालक मनीष मिश्रा, दीपक, राधा पत्नी जस्सी, ट्रैक्टर चालक अरबाज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती अन्य सभी घायल सवारियों को रात में ही उनके गंतव्य को भेज दिया गया। घटना की सूचना सभी घायलों के परिवार के लोगों को फोन के जरिए दे दी गई थी। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। घटना की अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours