पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस दो स्थित कैफे यंग में रविवार रात 11:41 बजे अचानक आग लग गई। हादसे के समय वहां कई लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
हालात को देखते हुए वहां दमकल की 22 गाड़ियों को भेजा गया। हादसे में तीसरी मंजिल पर फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद आग पर काबू पाने का सिलसिला जारी रहा। सुबह 5:40 बजे किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कूलिंग का काम अभी भी जारी है। हादसे में एक फायर ऑपरेटर जख्मी हुए हैं। उनका नाम दीपक है जो मंडावली फायर स्टेशन में तैनात हैं।
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने कहा कि बीती रात 11 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुची ती आग बिल्डिंग के तीनों फ्लोर पर लग चुकी थी। यहां दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची थी। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने छत से एक शख्स को बचाया है। इस घटना में हमारा एक कर्मचारी घायल हो गया है। जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। इस कॉम्पलेक्स में 25 से 30 दुकानें थी और जिसमें से 12 से 15 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।
+ There are no comments
Add yours