बीजेपी विधायक को फिर आया धमकी भरा कॉल, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

तेलंगाना से भाजपा (Telangana BJP) के फायरब्रांड नेता और गोशामहल से विधायक राजा सिंह (Raja Singh) ने हैदराबाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने यह शिकायत अज्ञात नंबरों से आर रहे धमकी भरे कॉल को लेकर करवाई। उन्होंने आरोप लगाया है कि कई शिकायत करने के बावजूद हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

हैदराबाद पुलिस की तरफ से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर राजा सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तेलंगाना के डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से फोन कॉल पर धमकियां मिल रही हैं।

ब्लैकमेल करने वालों के साथ सीएम का नंबर शेयर किया

भाजपा विधायक राजा सिंह ने कहा, “मैंने ब्लैकमेल करने वालों के साथ मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का नंबर शेयर किया था, साथ ही उन्हें बताया था कि यह मेरा वैकल्पिक नंबर है, जिससे कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। मगर अभी भी यह मामला ठंडे बस्ते में है और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।”

सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज

उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी तंज कसते हुए उनपर तेलंगाना में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया। राजा ने आगे अनुरोध किया कि तेलंगाना पुलिस इस केस की जांच करे और जरूरी कदम उठाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours