दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर तैनात एएसआई जगबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर जान देने की कोशिश की। उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी से परेशान होकर कदम उठाने की बात लिखी है। जांच में पता चला कि उन्हें गंभीर माइग्रेन की बीमारी है और उनका इलाज चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours