आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने गुरुवार को ये घोषणा की. उन्होंने हम 90 की 90 सीटों पर अकेले लड़ेंगे. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इस साल के अंत में राज्य में चुनाव होना है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस ने हरियाणा में साथ लड़ा था. राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से 9 पर कांग्रेस और 1 पर आप लड़ी. कांग्रेस 5 सीटें जीतने में सफल रही थी, जबकि आप के खाते में एक भी सीट नहीं आई.
सीएम भगवंत मान ने कहा, हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं. हरियाणा में सबने लूटा है. हरियाणा आधा दिल्ली से और आधा पंजाब से लगता है. हरियाणा में हम मजबूती से लड़ेंगे. वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, पिछले 10 साल में हरियाणा में डबल इंजन की सरकार चल रही है. यह हम नहीं पीएम मोदी कहते हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा को क्या दिया. किसानों पर लाठियां चलीं, फिरौती मांगी जा रही है, अग्निवीर लेकर आए, यह योजना ने क्या दिया. हम हरियाणा में अग्निवीर के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, केजरीवाल और भगवंत मान ने काम करके दिखाया. हर क्षेत्र में काम किए हैं. हम मजबूती से सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
+ There are no comments
Add yours