महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हिंसा भड़की है। यह हिंसा जिले के विशालगढ़ किले में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान भड़की। लोगों ने प्रदर्शन और हंगामा किया। कुछ ही देर में हंगामा उस समय हिंसा में बदल गया जब भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 21 को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुणे से आये कुछ दक्षिणपंथी समर्थकों को निषेधाज्ञा के मद्देनजर किले के निचले हिस्से में रोके जाने के बाद हिंसा भड़क उठी। वहीं एक समुदाय ने दूसरे पर उनके घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने और उनके धार्मिक स्थल को तोड़ने का आरोप लगाया है। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिले में 15 जुलाई से 29 जुलाई तक महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 37 (ए) ए से एफ और धारा 37 (3) के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किले में तैनात पुलिसकर्मी घायल हो गए, क्योंकि दक्षिणपंथी संगठन के विरोध प्रदर्शन के बाद उपद्रवियों ने पथराव किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हमें आगजनी की सूचना मिली हैं।’
+ There are no comments
Add yours