मुजफ्फरपुर: होम्योपैथी छात्र का कमरे में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मामला सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप का है। जहां होम्योपैथी के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। वह आरडीएस कॉलेज के समीप किराए के मकान में रहता था। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला। कमरे के अंदर घुसने पर देखा गया कि छात्र का शव फंदे से लटका है। जिसके बाद उसके शव को उतारा गया। इस दौरान कमरे की तलाशी ली गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पुलिस ने जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

मृत छात्र की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई। वह शहर के चर्चित आरबीटीएस यानी राय बहादुर टुनकी शाह गवर्नमेंट होम्योपैथी कॉलेज में 2019 बैच का छात्र है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours