भारत-पाकिस्तान टी20 मैच पर आतंकी खतरा, ISIS ने दी ‘लोन वुल्फ’ हमले की धमकी!

ISIS खोरासन ने धमकी भरा वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर ‘लोन वुल्फ’ अटैक (एक हमलावर द्वारा किया जाने वाला हमला) करने को कहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यह भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा। हमले की धमकी के बाद यहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।

न्यूयॉर्क की गवर्नर ने कहा- वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कहा- वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है। हालांकि, उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने को कहा है। प्रशासन लगातार हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

भारत और पाकिस्तान के सभी मैच अमेरिका में होंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे।

भारत के शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क और चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा। टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड, दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से खेलेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours