पश्चिम बंगाल में जेल मंत्री अखिल गिरि विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उसमें वह वन विभाग की एक महिला अधिकारी को धमकी देते और अपशब्द कहते दिख रहे हैं। इसी वीडियो के सामने आने पर विवाद पैदा होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने मंत्री से इस्तीफा देने और महिला से माफी मांगने को कहा था। हालांकि, मंत्री ने साफ कह दिया है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
मैंने अपना इस्तीफा दे दिया: गिरी
टीएमसी नेता अखिल गिरि ने कहा, ‘मैं कुछ नहीं कहूंगा। पार्टी ने मुझे कैबिनेट से इस्तीफा देने का आदेश दिया और मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। मैंने इसे मुख्यमंत्री को सौंप दिया। मैं विधानसभा का सदस्य हूं। यह विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। इसलिए, मैं वहां जा रहा हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वन विभाग द्वारा की जाने वाली शिकायत पर मुख्यमंत्री संज्ञान लेंगे। मैं उनकी शिकायत के बारे में नहीं बोलूंगा. मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। विपक्ष को बोलने दीजिए।’
+ There are no comments
Add yours